Last modified on 5 नवम्बर 2023, at 12:50

वचन दो मुझे / पीयूष शर्मा

प्यार से नेह का आचमन दो मुझे
जो अधर पर सजे वो कथन दो मुझे
तुम न होगे जुदा इस जनम में कभी,
हाथ पर हाथ रखकर वचन दो मुझे