Last modified on 2 अगस्त 2010, at 12:12

वरना / अजित कुमार

बुद बुद बुद-
अपने क़िले बनाओ ख़ुद ।

बुद बुद बुद-
आहट हो, छिप जाओ ख़ुद ।

बुद बुद बुद-
जो पाओ वो खाओ ख़ुद ।

बुद बुद बुद-
वरना खाए जाओ ख़ुद ।