Last modified on 3 मार्च 2010, at 14:09

वर्ग-विभाजन / अशोक चक्रधर

दुनिया में
लोग होते हैं
दो तरह के-

पहले वे
जो जीवन जीते हैं
पसीना बहा के !

दूसरे वे
जो पहले वालों का
बेचते हैं-
रूमाल,
शीतल पेय,
पंखे
और....
ठहाके।