Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 23:34

वसंत / उदय प्रकाश

रेल गाड़ी आती है
और बिना रुके
चली जाती है ।

जंगल में
पलाश का एक गार्ड
लाल झंडियाँ
दिखाता रह जाता है.