Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 11:20

वसंत का गीत / रमेश तैलंग

ऋतुओं के राजा,
वसंत महाराजा!
कुरता नया एक
हमें भी दिला जां

कपड़े पुराने ये
हमको न भाएँ
किस-किससे अपना ये
मुखड़ा छिपाएँ?
बात शरम की है
आ जा, अब आ जा।

फागुन महीना,
उदासी है छाई,
भूखा बिछौना है
प्यासी रजाई,
आँखों से निंदिया
उड़ाकर यूँ न जा।

तुमको नहीं है
कमी कोई प्यारे,
नदियाँ, हवा, पेड़
सब हैं तुम्हारे,
सपने हमारे भी
आकर सजा जा।
ऋतुओं के राजा,
वसंत महाराजा!