Last modified on 17 दिसम्बर 2011, at 21:22

वसन्त की हवाएँ / रघुवीर सहाय

और ये वसन्त की हवाएँ
दक्षिण से नहीं चारों ओर खुली-खुली चौड़ी सड़कों से आएँ

धूल, और एक जाना हुआ शब्द

जैसे मेरे लिखे लेख, पत्र, कविताएँ
काग़ज़ के साफ़-साफ़ बड़े-बड़े पेज वहाँ उड़ते हों ।