जिन भी आकाशों से
होकर आया है हंस
समेट कर ले आया
अपनी पाँखों में उन्हें
रह तो नहीं गईं
वे पाँखें कुछ वहीं कहीं
उन आकाशों को स्पन्दित
करती हुईं।
इस आकाश में
उतरा है
यघ जो हंस
वही नहीं है
जो उन आकाशों से
आया है होकर।
जिन भी आकाशों से
होकर आया है हंस
समेट कर ले आया
अपनी पाँखों में उन्हें
रह तो नहीं गईं
वे पाँखें कुछ वहीं कहीं
उन आकाशों को स्पन्दित
करती हुईं।
इस आकाश में
उतरा है
यघ जो हंस
वही नहीं है
जो उन आकाशों से
आया है होकर।