जंगल की आग से
जन्मी है एक औरत
सुर्ख़ होती है
अख़बार के फलक पर
स्याही की बूंद
और कलम की नोंक पर
वह जुगनू-सी
चमकती है
पर्चों पर उगती है
तलवार
बार-बार
तराशने गर्दन उसकी
किन्तु लहू ढलकती स्याही
नोंक पर चढ़ाती है ‘सान’
काटती है तलवार
मरते-मरते
वह फिर जी जाती है
किन्तु वह
‘मरनी’ कहलाती है।