Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 22:40

वह अपने मिलने के / उदयन वाजपेयी

वह अपने मिलने के
ढेर सारे निशान छोड़कर
गुम हो जाती है

वह उसे हर निशान में
पा लेता है और उसे
खोज नहीं पाता
अन्त तक