Last modified on 9 नवम्बर 2013, at 18:11

वह छोटी-सी लड़की-2 / अमृता भारती

एक छोटी-सी बालिका ने
धरती और आसमान से बड़े
आदमी के द्वार पर
दस्तक दी --
एक बौना
दरार से झाँक कर
तहख़ाने में चला गया

अब धरती के नीचे ही
आदमी के घर होंगे
क़ब्रिस्तानों में
बड़ी होती चली जाएगी
वह छोटी-सी लड़की ।