Last modified on 6 अक्टूबर 2008, at 11:59

वह जो बताती है / मनमोहन

अपने दुखों के साथ अकेले रहती

वह यहाँ तक चली आई है

कि बाक़ी सब भूल गया है


कई बार जब वह कुछ कहती है

तो अपना कमाया सच कहने की तकलीफ़

और अपनी विफ़लताओं के अभिमान की सुन्दरता

एक साथ उसके चेहरे पर आ जाती है


कभी कुछ कहते-कहते यूँ ही

उसकी आवाज़ भीग जाती है


उसे ठिठके हुए लमहे में

वह यही बताती है

कि अपने दुखों पर से उसका भरोसा

अभी उठा नहीं है


और सामने वाले को आज़ाद कर देती है