Last modified on 25 नवम्बर 2009, at 07:21

वह प्यार - 1 / लाल्टू

तुमने कहा अरे!
अरे क्या! मैंने कहा
फिर लिया लेखा जोखा आपस में हमने
आपस के छूटे हुए दिनों का
तुमने पिलाया पानी
मैंने सोचा कब छूटेगा तुम्हारा बदन
दिन भर के काम से