Last modified on 4 मई 2011, at 04:24

वह बूढा / सुनील गज्जाणी

वह बूढ़ा
अब भी अपना ठेला लिए आ
जाता है
मेरे शहर के एक लुप्‍त हो चुके ढूंढा मेले के दिन
मानो, श्रद्धांजलि देने आया हो।