Last modified on 17 मई 2012, at 22:05

वह लड़की-2 / रामकृष्‍ण पांडेय

सबों की ख़ुशी के लिए
गाया करती है वह लड़की

जब वह गाया करती है
बच्चे उसे घेर लेते हैं
उसकी आवाज़ में आवाज़ मिलते हैं
उसके साथ-साथ गाते हैं
वह भी उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाती है
वह भी उनके साथ-साथ गाती है
सभी एक साथ झूम-झूम के गाते हैं
गाते हुए सब के सब
तन्मय हो जाते हैं

जब वह गाया करती है
नौजवान उसे घेर लेते हैं
उसकी आवाज़ में आवाज़ मिलाते हैं
उसके साथ-साथ गाते हैं
वह भी उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाती है
वह भी उनके साथ-साथ गाती है
सभी एक साथ झूम-झूम के गाते हैं
गाते हुए सब के सब तन्मय हो जाते हैं

सिर्फ़ बूढ़े
गाते, झूमते देखते हैं
नौजवानों और बच्चों को उसके साथ
उन्हें गाते-झूमते देखकर
सब के सब तन्मय हो जाते हैं
सबों की ख़ुशी के लिए
गाया करती है वह लड़की