Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 11:24

वाह! भई, वाह! / रमेश तैलंग

जुम्मन के चाचा
सनीमा गए,
चाची से छुपकर
वाह! भई वाह!

लाइन में लगकर
टिकट खरीदा,
मलमल के कुर्ते का
बना मलीदा,
तोंद हुई पंचर
वाह! भई वाह!

फिलम लगी थी
‘नये सबेरा’
हॉल में देखा जो
घुप्प अँधेरा,
भाग आए डरकर,
वाह! भई वाह!