Last modified on 25 मार्च 2012, at 14:00

विकल्प / उर्मिला शुक्ल


कितना गहरा है यह अंधेरा
कि सूझता नहींहाथ को हाथ ।
आच्छादित है इसमें
धरती और आकाश।
कहां गया सूरज?
क्यों अंधेरे से उसने
मिला लिया हाथ?
फिर तो ढूढऩा ही होगा
कोई विकल्प
जलाना ही होगा चिराग।
जो अंधेरे को भेदकर
बिखेरेगा रोशनी।
दोस्तों चिराग सूरज नहीं
विकल्प है सूरज का।