Last modified on 19 जुलाई 2010, at 18:43

विचार/रमेश कौशिक

सर्वाधिक
अनुशासन
होता है कब्रों में
और जीवन विचारों में|

किंतु इनसे
प्रकाश ही नहीं
आग भी लगती है
कभी दुनिया विएतनाम
कभी बंगाल बनती है|