विदा बेला:
लय में जैसे कोई ठहरा
पत्तियों की नोंक पर
रह गया बस,जहाँ-तहाँ
ढलता हुआ
बिम्ब
दिनकर का सुनहरा
विवर्ण नभ
तिर रहा
मौन में मुखर
सागर के स्वर में
मन्द्र
कर रहे तारक-दल
आलाप,तिमिर छा रहा
साँझ का गहरा
विदा बेला:
लय में जैसे कोई ठहरा
पत्तियों की नोंक पर
रह गया बस,जहाँ-तहाँ
ढलता हुआ
बिम्ब
दिनकर का सुनहरा
विवर्ण नभ
तिर रहा
मौन में मुखर
सागर के स्वर में
मन्द्र
कर रहे तारक-दल
आलाप,तिमिर छा रहा
साँझ का गहरा