Last modified on 19 अगस्त 2014, at 11:40

विद्यालय के प्रति / रमेश रंजक

कर्ज़ है उस धूल का मुझ पर ।

गीत मेरे जिस जगह जन्मे-पले
छन्द के सुकुमार साँचों में ढले
क़लम ने पाई जहाँ पर थपथपी
कर्ज़ उस स्कूल का मुझ पर ।

कर्ज़ है उस धूल का मुझ पर ।

कर्ज़ में डुबी हुई हैं धमनियाँ
ब्याज दे पाती नहीं मजबूरियाँ
इसलिए अधिकार है उस बाग़ के
हर अनूठे फूल का मुझ पर ।

कर्ज़ है उस धूल का मुझ पर ।