Last modified on 19 सितम्बर 2011, at 14:00

विपक्ष में है हवा / प्रभात कुमार सिन्हा


हवा तुम्हारे पक्ष में नहीं है

मशक्कत से थकी सांवरी लड़की की
परेशानी को
हेंठ करने वाली हवा जब
गुस्से में होती है तो
जल-समूहों के गर्भ को भी कंपा देती है
अंतरिक्ष-पोल पर जब
उठा-पटक करती है बादलों को
तो धरती के दृढ़ वृक्ष भी
जड़ों से उखड़ने लगते हैं
सूर्य को संसार की दृष्टि में
लाने वाली यही हवा
जब करती है किरणों से संसर्ग
तो मच जाता है जल-संसार में हलचल
फिर
इन्हीं मेघों के कन्धों पर
रखती है कपोल तो
कौंध उठती हैं बिजलियाँ

जवान होती इस सांवरी लड़की को
लम्पट निगाह से मत देखो लैंडलॉर्ड !
जवान होती इस लड़की के
बिल्कुल करीब है हवा
जबकि
हवा तुम्हारे पक्ष में नहीं है