Last modified on 7 मार्च 2021, at 00:19

विफलता ही सही लेकिन / अनुराधा पाण्डेय

विफलता ही सही लेकिन, नवल अनुभव मिला तुमसे।
पराभव में सफलता का, छुपा उद्भव मिला तुमसे।
पुराने वर्ष! जाते क्षण, नमन स्वीकार लो मेरा
विरह में मुस्कुराने का, गजब लाघव मिला तुमसे।