Last modified on 9 अगस्त 2008, at 02:30

विफल / महेन्द्र भटनागर

लहरों-सी उफ़नती
उर-उमंगें सो गयीं,
चहचहाती डाल सन्ध्या की
अचानक
मूक-बहरी हो गयी !
प्रतीक्षा-रत
सजग आँखें
विवश चुप-चुप

रो गयीं !

निशि
हिम-कणों से सृष्टि

सारी धो गयी !