Last modified on 17 अप्रैल 2011, at 06:05

विमल कुमार / परिचय

हिन्दी के प्रसिद्ध और सम्मानित कवि । 9 दिसम्बर 1960 को बिहार की रजधानी पटना में जन्म। अब तक तीन कविता संग्रह सपने में एक औरत से बातचीत, यह मुखौटा किसका है, और पानी का दुखड़ा, एक कहानी सग्रह कार्लगर्ल और एक उपन्यास प्रकाशित। चोर पुराण उनकी बहुत चर्चित कृति है। राजनीति, समाज और संस्कृति के सवालों पर सत्ता, समाज और बाज़ार लेख संग्रह। भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार से सम्मानित। पेशे से पत्रकार्।
संपर्क: यूनीवार्ता, रफ़ी मार्ग, नई दिल्ली-11001, फोन:09968400416
अथवा
सेक्टर-13/1016, वसुंधरा, गाजियाबाद (उ.प्र.)
ई-मेल-- vimalchorpuran@gmail.com
फोन-- 9968400416