Last modified on 9 जनवरी 2011, at 13:35

विरज में रोए / केदारनाथ अग्रवाल

भूल गया दुख-द्वन्द्व किनारा
जब पाया सामीप्य तुम्हारा
रज में रहे विरज में रोए।

रचनाकाल: १२-०१-१९६२