Last modified on 24 जुलाई 2008, at 21:22

विरुद्ध / महेन्द्र भटनागर

असलियत हम छिपाते रहे उम्र भर

झूठ को सच बताते रहे उम्र भर,
आप-बीती सुनायी, कहानी बता
दर्द में गुनगुनाते रहे उम्र भर !