Last modified on 16 मई 2019, at 12:19

विलुप्ति के कगार पर / रणजीत

क्यूबाई अज़गरों
साइबेरियाई पेलिकनों
और कुमाऊँनी बाघों की तरह
विलुप्ति के कगार पर आ चुकी है
ईमानदार भारतीयों की भी नस्ल
इसलिए भ्रष्याचारी नेताओं, अफसरों और
व्यापारियों की शादियों पर भी लगाओ पाबन्दी
या करवा दो उन सब की नसबन्दी
और ईमानदार मजदूरों, किसानों, कर्मयोगियों का
अभ्रष्ट औरतों से होने दो वस्ल
ताकि फिर से फल फूल सके
विलुप्ति के कगार तक पहुँची हुई
ईमानदार हिन्दुस्तानियों की यह नस्ल।