Last modified on 19 जुलाई 2012, at 21:10

विशाल जीवन / अज्ञेय

है यदि तेरा हृदय विशाल, विराट् प्रणय का इच्छुक क्यों?
है यदि प्रणय अतल, तो अपनी अतल-पूर्ति का भिक्षुक क्यों?
दावानल की काल-ज्वाल जलती-बुझती एकाकी ही-
जीवन हो यदि ऊँचा तो ऊँची समाधि हो रक्षक क्यों?

मुलतान जेल, 5 दिसम्बर, 1933