प्रदीप मिश्र
जन्म 01 मार्च 1970, गोरखपुर, राजीव गांधी प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से विद्युत अभियन्त्रण में उपाधि तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर से हिन्दी में स्नात्कोत्तर । -अरूण आदित्य के साथ साहित्यिक पत्रिका '''“भोर सृजन संवाद” ''' का संपादन । कुछ अखबारों में पत्रकारिता। कविता संग्रह '''“फिर कभी” ''' म.प्र साहित्य अकादमी के चयन एवं सहयोग से प्रकाशित। '''“अन्तरिक्ष नगर” ''' शीर्षक से एक वैज्ञानिक उपन्यास तथा मुट्ठी '''“मुट्ठी में किस्मत किस्मत”''' शीर्षक से बाव बाल उपन्यास प्रकाशित। कुछ बाल कविताएं नंदन, अमराई तथा सामाचारपत्रों में प्रकाशित। साठोत्तरी हिन्दी कविता पर कुछ समीक्षात्मक कार्य। तीन नाटकों तथा कुछ वृत्तचित्रों की पटकथा लेखन। हँस, समकालीनभारतीयसाहित्यसमकालीन भारतीय साहित्य, पहल, साक्षात्कार, दस्तावेज, वागर्थ,अक्षरपर्व,नयापथ,विपाशा, इन्द्रप्रस्थ भारती, रचना समय,आकंठ,पलप्रतिपल,कथन तथा आधारशिला आदि साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन। सहारा समय,दैनिक भास्कर, नईदुनिया, अमर उजाला तथा नवभारत आदि सामाचार पत्रों में रचनाओं का प्रकाशन। । दूरदर्शन व आकाशवाणी से रचनाएँ प्रसारित।
श्यामव्यास सम्मान – 2002, हिन्दी गरिमा सम्मान, जहूर बक्स पुरस्कार, साम्प्रदायिक एकता के लिए इन्दौर के राजवाड़ा पर सम्मान।
http://pradeepindore.blogspot.com