|संग्रह=अशुद्ध सारंग / हेमन्त शेष
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
तुम करोगे दुख
कि तुम उसे चूम न पाए
स्त्रियों का रूपवती होना
काल्पनिक चुम्बन की
पहली शर्त है
और फिर आपका दुखी होना
कि चूमना इतना आसान नहीं
चूमने और दुखी होने यानी दोनों के बीच में
एक ही चीज़ है--
रूपवती स्त्री
जो दोनों से बेख़बर है
अब भी
आपके पछतावे और
अपने शानदार सतीत्व में
</poem>