1,209 bytes added,
16:36, 21 जनवरी 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=चाँद हादियाबादी
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
रोज़ मुझको न याद आया कर
सब्र मेरा न आज़माया कर
रूथ जाती है नींद आँखों से
मेरे ख़्वाबों में तू न आया कर
भोर के भटके ऐ मुसाफ़िर सुन
दिन ढले घर को लौट आया कर
दिल के रखने से दिल नहीं फटता
दिल ही रखने को मुस्कुराया कर
राज़े दिल खुल न जाए लोगों पर
शेर मेरे न गुनगुनाया कर
ख़ुद को ख़ुद की नज़र भी लगती है
आईना सामने न लाया कर
रेत पे लिख के मेरा नाम अक्सर
बार बार इसको मत मिटाया कर
दोस्त होते हैं `चाँद’ शीशे के
दोस्तों को न आज़माया कर