Changes

सुझाई गयी कविताएं

4,932 bytes removed, 05:57, 28 अगस्त 2006
सही बात कहने के सुख के
अपने ख़तरे हैं    '''परिचय'''   जन्म- 18 जुलाई 1962 (कानपुर) शिक्षा- स्नातक (इलाहाबाद से) प्रकाशित संकलन-   गीत संग्रहः कहो सदाशिव, उड़ान से पहले, राग-बोध के 2 भाग बाल काव्यः ताक-धिना-धिन दोहा संग्रहः चिनगारी के बीज पुरस्कारः  निराला सम्मान (उ.प्र.हिन्दी संस्थान)  बाल साहित्य पुरस्कार (उ.प्र. हिन्दी संस्थान)  अ.भा.युवा श्रेष्ठ कवि (मोदी कला भारती)   उमाकांत साहित्य की विभिन्न विधाओं में रचते रहते हैं । युवा गीतकारों में से एक अच्छे गीतकार के रूप में स्थान बनाते जा रहे हैं । आकाशवाणी व दूरदर्शन से निरंतर प्रसारित हो रहे हैं । स्व. श्री उमाकांत मालवीय के सुपुत्र होने का सौभाग्य ।    यश मालवीय  ए-111, मेंहदौरी कालोनी इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश      जयप्रकाश मानस ।    '''एक खास टिप्पणीः एक खास आग्रह यानी अपील भी'''    आधुनिक हिंदी गीत की परंपरा में यश के आगे भी एक सुदीर्घ और चमकीले नाम हैं जिन्हें पहले चरण में छोड़ना ठीक क्या ठीक होगा ? जैसे नामवर सिंह की ही  समीक्षायन को माने तो -पाँच जोड बाँसुरी- के रचनाकारों को ही हम पहले ले लें तो यह हिंदी गीत और गीतकारों पर रहम करने जैसा होगा । क्योंकि हम जैसे  कितने हैं जो उनके गीतों की याद दिलायेंगे । और वह भी इंटरनेट की दुनिया में । मित्रगण वे उज्जवल नाम हैं-  1. ठाकुर प्रसाद सिंह 2. गोपीकृष्ण गोपेश 3. गिरधर गोपाल 4. वीरेन्द्र मिश्र 5. रवीन्द्र भ्रमर 6. चन्द्रदेव सिंह 7. परमानंद श्रीवास्तव 8. सोम ठाकुर 9.  महेन्द्र ठाकुर 10. सूर्यप्रताप सिंह 11. राम सेवक श्रीवास्तव 12. रामचन्द्र चन्द्रभूषण 13. ओम प्रभाकर 14. देवेन्द्र कुमार 15. शलभ श्रीराम सिंह 16.  ब्रजराज तिवारी 17. नईम 18. माहेश्वर तिवारी 19. नीलम सिंह    ये सभी लगभग यशमालवीय के पिता जी अर्थात् उमाकांत मालवीय के समकालीन व विशिष्ट उल्लेखनीय गीतकार रहे हैं । जबकि यशमालवीय बिलकुल अभी के   दौर के गीतकार हैं । इसका मतलब यह नहीं कि उनका नाम काट दिया जाय । बल्कि ऐसे नाम जोड़ने से पहले हमें यह भी देखना होगा कि उनके पूर्वज प्रारंभ में ही न बिसार दिये जायं । यह अलग बात है कि हम उन्हें भी क्रमश- जोड़ सकते हैं पर यह जोखिम क्यों । जरा इतिहास का भी स्मरण करते रहे हैं हम । और हमारे अपने कोई जानने वाले देखेंगे तो शायद हम पर हँसेगे भी कि यह क्या बचकाना है । क्या गलत है ऐसा सोचना ? आमीन