592 bytes added,
02:13, 3 मार्च 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२
|संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खिलेंगे / आलोक श्रीवास्तव-२
}}
{{KKCatKavita}}
<Poem>
इसी शहर में
इन्हीं हवाओं में
सांस लेती हो तुम
इसी शहर के भीड़ भरे
जगमग रास्तों से
गुज़रता हूं मैं अकेला
तुम्हें याद करता ।
</poem>