Changes

{{KKCatKavita}}
<Poem>
 
एक जीवभक्षी पौधा हूँ मैं।
वसंत, मुझ पर मत आना।
 
बहुत रंगीन हूँ मैं,
और रस छलकने लगता है मेरी कोर-कोर से,
जब तुम आते हो मुझ पर।
 
पर वसंत, मुझ पर मत आना।
जीवभक्षी पौधा हूँ मैं।
 
मेरे रंग झूठ हैं - इंद्रजाल हैं