825 bytes added,
01:25, 30 मार्च 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह
|संग्रह=कल सुबह होने के पहले / शलभ श्रीराम सिंह
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
गुमसुम
कछारों से
लौटती-उदास हवा !
अनमने रक्त पलाशों की चुप्पी पर तैरते
उलूकों के पंख-स्वर ।
पद-चापों से विदा मांगती
पगडण्डियाँ ।
आपस में
भेद की बातें करते
ईख-अरहर के खेत !
अपराधी मौसम की यह सांझ
ग़लती के शेष क्षणों के नाम ।
</poem>