Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }} <poem> ६- मजबूरियों की आग में, इतना झ…
{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }}

<poem>

६- मजबूरियों की आग में,
इतना झुलसी कि-
राख बन गई।

७- आज एक मजबूर माँ ने,
अपने तीन बच्चों सहित,
गहरे पानी में कूद कर,
आत्महत्या कर ली,
ताकि ज़िन्दगी के बाद भी,
उन्हें सुरक्षा दे सके।

८- कोई ऐसा सख्स नहीं,
जहां में,
जो कभी न कभी
मजबूर न हुआ हो।

९- मजबूरियों के मापदंड,
हर किसी के लिए,
अलग-अलग होते हैं।

१०- मजबूरियाँ
तब तक ही सहनीय हैं,
जब तक ज़िन्दगी का,
बलिदान न मांगें।
<poem>
335
edits