872 bytes added,
14:54, 17 मई 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
साँस लेना मेरा दुशवार हो न जाए कहीं,
मौत! तुझसे भी मुझे प्यार हो न जाए कहीं!
कहाँ-कहाँ से मर्ज़ ढूंढ लाई है दुनिया,
कि चारागर, ख़ुद बीमार हो न जाए कहीं!
जुदाई ही रही ता-उम्र नसीबा अपना,
शबे-आख़िर भी यूँ बेकार हो न जाए कहीं!
शम’अ, आईना लिए घूम रहा है कोई,
चलूं, अपना मुझे दीदार हो न जाए कहीं!
</poem>