803 bytes added,
13:00, 18 मई 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी
|संग्रह=
}}
{{KKCatNazm}}
<poem>
तुझ तक पहुँचने की आरज़ू,
इक दीवानगी की शक्ल ले रही है!
मेरी बेबाक़ तमन्ना भी,
इक मजबूरी सी बन रही है!
मैं दूर खड़ी,
इस तड़प को,
अपनी फ़ितरत<ref>स्वभाव</ref> में,
शामिल होते,
देखती हूँ…
ज़िंदा रहने की आदत,
रफ्ता-रफ्ता<ref>धीरे-धीरे</ref>,
इक ज़रूरत में तब्दील हो रही है!
</poem>
{{KKMeaning}}