Changes

|पृष्ठ=60
|ISBN=--
|विविध=--यह पुस्तक खण्डेलवाल प्रेस, वाराणसी में मुद्रित हूई थी और तब इसका मूल्य था 2.50 रूपये । बाद में राधाकृष्ण प्रकाशन, नई दिल्ली ने इसे शमशेर जी के दूसरे संग्रह 'कुछ और कविताएँ' के साथ 1984 में फिर सेसे प्रकाशित किया । मूल पुस्तक में कविताओं की सूची के बाद एक नोट था, जिसे हम ज्यों का त्यों यहाँ दे रहे हैं ।  नोट :
जिन कविताओं पर रचनाकाल नहीं है, वह प्राय: '५६-'५७-'५८ की हैं : लगभग सभी इससे पूर्व प्रकाशित । इनमें "चीन" सब से हाल की है : इसको प्रस्तुत रूप में आते-आते चाहे डेढ़ साल लग गया हो, मगर सुधार-संवार प्रेस में देते वक्त भी चलता रहा; और यहाँ पर श्री जगत शंखधर की सुरुचि का संयोग बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ । (बहरहाल, कहीं यह न समझ लिया जाय कि चीनी भाषा मुझे ज़रा भी आती है! यह रौ दूसरी है। )
मेरे इस संग्रह के लिए कविताओं का चयन श्री जगत शंखधर ने ही किया है ।
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits