<poem>
डा0 डा० रविशंकर पाण्डेय जी का जन्म उत्तर प्रदेश उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जनपद में सन 1 01 अप्रैल 1957 को हुआ । आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में एम०एस-सी० करने के उपरांत वहीं से डॉक्टर आफ फ़िलासफ़ी की उपाधि प्राप्त की। वर्ष 1988 में इक्कतीस वर्ष की आयु में उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा में आपका चयन हो गया। संप्रति आप लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
बचपन से ही लेखन में अभिरूचि होने के कारण छिट-पुट लिखते रहे। आपने विज्ञान विषयों पर अनेक लेख लिखे हैं जिन्हे देश की अनेक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में स्थान मिला है। आपने कविताएँ (नवगीत) भी लिखी हैं जो आकार, आशय, कथन, कथाक्रम, कथादेश ,गूँज जनसत्ता-वार्षिकांक, परिवेश, माध्यम, उत्तर प्रदेश, वर्तमान-साहित्य, वागार्थ , वचन, संवेद, साहित्य अमृत, स्वाधीनता-वार्षिकांक, साक्षातकार, हंस तथा नया ज्ञानोदय सहित अनेक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में स्थान पा चुके हैं।