662 bytes added,
06:51, 27 जून 2011 कविता कोश के इस संकलन में वे रचनाएँ हैं जो बहुत प्रसिद्ध हैं। इन्हें हमनें स्कूल की किताबों में पढ़ा है या फिर इन्हें अखबारों, पत्रिकाओं टीवी, रेडियो, सभाओं, समारोहों इत्यादि में अक्सर दोहराया जाता है। इस संकलन में और रचनाओं का जोड़ा जाना निरंतर जारी है।