Changes

जीवन-संध्या में आज, पथिक तुम थके और हारे-से हो
सित, मौन, विषण्ण, प्रभात-गगन के अस्तोन्मुख तारे-से हो
सुख-दुःख दुख की लहरों पर तिरती
क्षण-क्षण में उठ-उठ कर गिरती
नौका धूमिल तट पर फिरती जलनिधि मीठे खारे-खारे से होतुम अपनी बाजी बाज़ी खेल चुकेसुख भोग चुके, दुःख दुख झेल चुके
तुम हो जग से बेमेल चुके पानी जैसे पारे से हो
आता वसंत अब नये पात
2,913
edits