1,036 bytes added,
06:04, 28 जुलाई 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=आदिल रशीद
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<Poem>
ग़ालिब की ज़मीन में आदिल रशीद की एक ग़ज़ल
मुझ में पैदा जो होसला न हुआ
बेसबब वो भी बेवफा न हुआ
लबकुशाई से यूँ भी डरता हूँ
वो मुखातिब हुआ ,हुआ न हुआ
इक नज़र उस ने जब भी देखा है
कोई उस वक्त आशना न हुआ
कोई वादा मैं यूँ नहीं करता
कोई वादा अगर वफ़ा न हुआ
उम्र भर जिसपे नाज़ हम करते
उम्र भर ऐसा फैसला न हुआ
उसने सब कुछ कहा था गुस्से में
यूँ भी उस से मुझे गिला न हुआ
</poem>