Changes

<poem>
जीने के लाखों हैं , मरने के हज़ारों हैं
सूरज अभी निकला है ,क्यों सोचें मरने की ।
जीवन के द्वारे पर ,कभी भीख नहीं माँगी
जीने की तमन्ना है कि मरने नहीं देती
उनकी तो रही फ़ितरत अंगारे धरने की ।
 
</poem>