Changes

पिता की याद / कुमार विश्वास

911 bytes added, 06:58, 24 जुलाई 2007
New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार विश्वास}} फिर पुराने नीम के नीचे खडा हूँ फिर प...
{{KKGlobal}}

{{KKRachna


|रचनाकार= कुमार विश्वास}}




फिर पुराने नीम के नीचे खडा हूँ

फिर पिता की याद आई है मुझे

नीम सी यादें ह्रदय में चुप समेटे

चारपाई डाल आँगन बीच लेटे

सोचते हैं हित सदा उनके घरों का

दूर है जो एक बेटी चार बेटे

फिर कोई रख हाथ काँधे पर

कहीं यह पूछता है-

"क्यूँ अकेला हूँ भरी इस भीड मे"

मै रो पडा हूँ

फिर पिता की याद आई है मुझे

फिर पुराने नीम के नीचे खडा हूँ
Anonymous user