1,258 bytes added,
16:33, 16 सितम्बर 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=दिनेश कुशवाह
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
ग़ज़ब की राम माया है
ये कैसी धूप छाया है
कि जिनके पास फंदे हैं
उन्हीं के पास दाना है ।
भला क्या भेष धारे है
वे सारा देश तारे हैं
कि उनकी कोठियों और
थालियों में भरा सोना है ।
ये कैसी अग्निदीक्षा है
कठिन कितनी परीक्षा है
कि कोदो की पढ़ाई में
किसी नर का अँगूठा है ।
ये गीता भी उन्हीं की है
गदा-गांडीव जिनके हैं
जो अपने थे वे गूँगे थे
यही तो रोना, रोना है ।
मगर जब बात बोलेगी
तो कितने भेद खोलेगी
तुम्हारा बोलना भी
इस सदी में तंत्र-टोना है । </poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader