अतिरिक्त [http://www.gadyakosh.org गद्यकोश ]में [[श्रीलाल शुक्ल / परिचय]] ,[[राजी सेठ / परिचय]] ,[[अमृता प्रीतम / परिचय]] ,के मुख्य तथा जीवन /परिचय के पन्ने पर भी आप मेरा योगदान देख सकते हैं। अब आप मेरी रचनाये [http://www.kavitakosh.org कविताकोश ] , [http://www.sahityashilpi.com साहित्यशिल्पी ] , [http://fresh-cartoons.blogspot.com कोलाहल से दूर ] [http://www.kavitakosh.org/ashokshukla अशोक कुमार शुक्ला] पर भी पढ़ सकते हैं
आदरणीय श्री [[अनिल जनविजय]] जी की सद्प्रेरणा से तथा श्री [[ललित कुमार]] जी के सहयोग से आज [[16 सितम्बर ]] .[[2011 ]] को इस कोश से जुडने के 250वे दिन मैं इसमें [[2000 ]] पन्ने जोडने वाला योगदानकर्ता बन सका हूँ ।
आज इस कोश में अडतालिस हजार से अधिक पन्ने पूरे हो चुके हैं और फेसबुक पर कविताकोश के बारह हजार से भी ज्यादा प्रशंसक हैं।
निःसंदेह यह सब इसके महान योगदान कर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है ।