Changes

<poem>
यूं मुस्करा तुम मिले इतने दिनो दिनों के बाद आएं हैं दिन बहार के इतने दिनों दिनो के बाद
शौहरत कि चाह लोगों को उर्यां थी कर गई
लेकिन वो राज़ अब खुले इतने दिनो दिनों के बाद
सहरा में क्या जमाल है चंदन के पेड़ पर
शाखों पे फ़ूल हैं खिले इतने दिनों दिनो के बाद
चंचल हवाएं शोख-सी पानी पे तिर गईं
थे दो किनारे यूं मिले इतने दिनों दिनो के बाद
"आज़र" तमाम रात मैं सोया हूं चैन से
सपने सुहाने आए थे इतने दिनों दिनो के बाद
</Poem>