7,583 bytes added,
14:39, 17 सितम्बर 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र"
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
नाम: पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र"
जन्म :3 मार्च 1956 बिजनौर :उ०प्र०
पिता :स्व कस्तूरी लाल जी अब्बी
माता :स्व कृष्णा जी अब्बी
भू्तपूर्व : चेयरमैन कंसैन्ट कैमिकल्स (रजि०) बिजनौर उ०प्र०
भू्तपूर्व : मैनेजिगं डारेक्टर जय भारत गुडस ट्रांसपोर्ट क०
1538-39 एस.पी.मुखर्जी मार्ग निकट नावलटी सिनीमा दिल्ली-6
विधा : ग़ज़ल ,दोहा ,रूबाई!
लगभग बयालिस(42)बह्रों में ग़ज़लें कहने की महारत हासिल !
ग़ज़ल यात्रा-२ संग्रह में पांच ग़ज़लें प्रकाशित !
काव्य गंगा त्रैमासिक पत्रिका में ग़ज़लें प्रकाशित
काव्य गंगा त्रैमासिक पत्रिका में सह संम्पादक !
पत्र-पत्रिकाओं में अनेको बार रचनाएं प्रकाशित
महकते उजाले हिन्दी-उर्दू काव्य संग्रह में पांच ग़ज़लें प्रकाशित !
अक्षरम संगोष्ठी त्रैमासिक पत्रिका में अनेको बार ग़ज़लें प्रकाशित !
नजीबाबाद साहित्य एकड्मी द्वारा समान्नित !
आकाशवाणी नजीबाबाद से अनेको बार रचनाएं प्रसारित !
ग़ज़ल और उसका व्याकरण संग्रह में, परिचय व चंद शेर तथा एक रचना प्रकाशित !
एकडमी ओफ़ फ़ाइन आर्ट एण्ड लिट्रेचर (सार्क) दिल्ली मंन्च से ग़ज़लों का पाठन !
पंजाबी भवन दिल्ली (आई .टी .ओ) द्वारा अदबी शाम में पंजाबी की ग़ज़लों का पाठन !
मंचो से काव्या पाठ तथा अनेको बार कवि गोष्ठियों में शिरक्त करने का सौभाग्य प्राप्त !
दोहा :समय की शिला पर, दोहा संग्रह में दोहे प्रकाशित !
ब्रम्हाशक्ति आर-१८ बुद्ध विहार दिल्ली द्वारा सम्मानित अभिनन्दन !
दिल्ली दूरदर्शन उर्दू चैनल से ग़ालिब अपार्टमेन्ट द्वारा प्रोग्राम प्रसारित में शिरक्त करना !
गत चार वर्षों हल्का-ए-तशनगाने-अदब संस्था द्वारा संचालित हर महा गोष्ठियों में शिरक्त करना !
ग़ालिब एकड्मी निजामुद्दीन दिल्ली द्रारा प्रोग्राम प्रसारित में शिरक्त करना !
अशोक विहार राम लीला कमेटी के लीला अध्यक्ष श्री कुलदीप राज जोशी द्वारा
राम लीला मंच से कवि अभिन्नदन !
अखण्ड हिन्दु मोर्चा दिल्ली द्वारा शहीद भगत सिहं के जन्म दिवस पर कवि सम्मानित अभिनन्दन !
सफ़र जारी है, सावनियर में हल्का-ए-तशनगाने-अदब द्वारा 6 ग़ज़लें प्रकाशित !
भारत-एशियाई साहित्य अकादमी में ग़ज़लें प्रकाशित !
(आज़र) यह खिताब हल्का-ए-तशनगाने-अदब दिल्ली द्वारा चार सौ वीं अदबी
शाम सफ़र जारी है, सावनियर के इजरा के समय प्रदान किया गया !
प्रकाशन हेतु : दो उर्दू-हिन्दी की ग़ज़लों के संग्रह (दीवान- ए -आज़र)एक पंजाबी की ग़ज़लों का संग्रह !
प्रकाशन हेतु : कविता संग्रह: (आओ बच्चो कदम बढ़ायें)
प्रकाशन हेतु : ज्ञानवर्धक पहेलियां (नाम बताओ इसका क्या)
अन्य उपलब्धियां :-
जिला बिजनौर लायंस कल्ब द्वारा आयोजित (ornamental plants ) की प्रदर्शनी में
अलग-अलग किस्म के पौधों के लिए नौ (9) -प्रथम पुरस्कार विजेता !
श्री राम रिसर्च इन्सिट्यूट दिल्ली द्वारा (स्काई फ़ोम) नामक अति उत्त्तम लिक्विड डिटर्जेंट
शोध O C H 2 C H 2 , O H conforms to Is : 4956 -1977 हेतु दिनाक 23 -12- 1992 को परमाणित किया गया !
(योग साधना) के माध्यम से जीवन कला (Art of living) का ज्ञान अवगत करवाने में दक्षता हासिल !
ग़ज़ल व दोहा की विधा का ज्ञान अवगत करवाने में दक्षता हासिल !
दिनाक: 27-28 जनवरी 2011 को मैनेजमेंट एजुकेशन एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट- 53-54 ,इंस्टीट्यूशनल एरिया जनकपुरी नई दिल्ली में
आई.पी,यूनिवर्सिटी दिल्ली द्वारा कल्चरल प्रोग्राम आयोजित करवाया गया तथा इसके अंतर्गत आने वाले लगभग आठ कॉलिजों
ने भाग लिया ! कल्चरल प्रोग्राम हेतु आई.पी,यूनिवर्सिटी द्वारा माननीय जज नियुक्त किए जाने का गौरव हासिल !
<poem>