Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिपुरारि कुमार शर्मा }} {{KKCatKavita}} <Poem> तुम्हारे नर्…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=त्रिपुरारि कुमार शर्मा
}}
{{KKCatKavita}}
<Poem>
तुम्हारे नर्म-से होंठों की
एक मुलायम-सी सुगबुगाहट
मेरी गर्दन के सूने गलियारों में
अब भी रेंग रही है और बदन की सतह पर
अंगुलियाँ चलती रहती हैं रात-दिन
जैसे भटक जाता है कोई जंगल में
जैसे खो जाता हूँ मैं तुम्हारी आँखों में
बर्फ-सी सर्द ज़िंदगी में कुछ लम्हे ठूँस कर
यादों को सुलगाने की नाकाम कोशिश
एक बार फिर कामयाब होती दिखाई देती है
मेरा, बीमार-सा बिस्तर पर लेटे रहना यूँ ही
और कमर के किनारे बैठ कर तुम्हारा कहना-
कि अफसोस न करो, जल्द अच्छे हो जाओगे
मेरी माँ की याद ताज़ा कर देती है
माँ, नहीं जानती है तुम्हारे बारे में
बस यही सोचकर मैंने भी नहीं चाहा कि वह जाने
क्या उसे बुरा नहीं लगेगा? कि उसके बेटे को
कोई उसकी तरह प्यार करती है समझती है,
चाहती है आज फिर अकेलेपन से डर लग रहा है मुझे
आज फिर नींद नहीं आई है सारी रात मुझे
आज फिर सुबह की आँख ने उगला सूरज
न तो माँ दिखी है और न ही तुम्हारा मुस्कुराना
स्याह रात में मैंने लिखा ये सफ़ेद अफ़साना
<Poem>
Mover, Reupload, Uploader
301
edits