1,281 bytes added,
10:16, 7 अक्टूबर 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला'
|संग्रह=सुबह की दस्तक / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
झूठी तारीफ़ों के पुल बाँधा न कर
इश्तहारों की ज़ुबां बोला न कर
रूठना तेरा सुभान अल्ला मगर
छोटी छोटी बात पे रूठा न कर
है बुरा हरदम नसीहत बाँटना
फिर वही ऐसा न कर वैसा न कर
कोई गुस्ताख़ी न कर बैठूँ कभी
मुझको इस अंदाज़ से देखा न कर
बंद भी कर ये सियासी गुफ़्तगू
ख़ुशनुमा माहौल को गंदा न कर
छेड़ दी आते ही फिर जाने की ज़िद
ऐसे आना है तो फिर आया न कर
आज कुछ खोया है कल कुछ पाएगा
हौसला रख यार दिल छोटा न कर
<poem>